शनिवार, 14 नवंबर 2009

सब सिकंदर हो गए

जितने कलंदर थे सब सिकंदर हो गए
हम भी दरिया थे देखो समंदर हो गए

अब की बरसतो मे ऐसी धूप बरसी कि
खेत -खलिहान सारे ही बंजर हो गए

यहाँ किसने सियासी खेल खेला कि
खोफ़नाक हर- एक मंजर हो गएये

गम-ए-आशनाई तेरा बहुत शुक्रिया
तेरी इनायत से हम सुखनवर हो गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें