शनिवार, 14 नवंबर 2009

तेज रफ्तार है जिन्दगी


बहुत ही तेज़ रफ्तार है जिन्दगी
बहती दरिया की धार है जिन्दगी

सीने मे सांसो का आना -जाना
जैसे कि तेज कटार है जिन्दगी

बिक गया हूँ सब के अहसान से
मौत से मिली उधार है जिन्दगी

ख्वाबो मे जिसको देखा किए हम
उसी की ही सरोकार है जिन्दगी

अपने बारे मे क्या बताये जनाब
कुछ पल की और यार है जिन्दगी

जब से मुझसे मेरी खुशिया रूठी
तब से यहाँ से फरार है जिन्दगी

तेरा मिलना तो नामुमकिन है
फ़िर भी तेरी तलबगार है जिन्दगी

गर हकीकत को लिखू तो "मीत"
मेरी तो गुनाहगार है जिन्दगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें